yatrafiber.com
नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क, जयपुर
नमस्कार प्रिय पाठकों,
मुझे एवं मेरे पति को घूमने-फिरने का बहुत शौक है। मानसून के कारण मौसम बहुत सुहावना हो रहा था। अतः 30 अगस्त, 2020 की रात्रि को बात करते हुए हम दोनों ने आने वाले कल यानि 31 अगस्त को नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क घूमने की योजना बनाई। हमारी एक 2 वर्षीय प्यारी सी बेटी है दिनाया। उसे जानवरों से बहुत प्रेम है। हम दोनों इससे पूर्व भी दो बार इस जगह घूम चुके थे। नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क मेरे घर (प्रताप नगर) से 38 किलोमीटर दूर दिल्ली रोड पर स्थित है।
नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क जयपुर में सिंधी कैंप से लगभग 20 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। वहाँ जाने के लिए हमने कैब बुक की थी। कैब का किराया लगभग 500 रुपये था। सिंधी कैंप से आमेर जाने वाली बसों के द्वारा भी वहाँ पहुंचा जा सकता है। हमने साथ में कैमरा भी लिया, ताकि जंगली पशुओं की फोटो ली जा सके। हम लगभग डेढ़ घंटे की यात्रा के पश्चात नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क पहुँचे । हमने टिकट काउंटर से टिकट खरीदे। टिकट का मूल्य 50 रुपए प्रति व्यक्ति था तथा कैमरे का टिकट 200 रुपए था। टिकट लेने के पश्चात हमने ई-रिक्शा लिया जो हमें पार्क के मुख्य द्वार तक लेकर गया। ई-रिक्शा का किराया 30 रुपए प्रति व्यक्ति था।
हमने बायोलॉजिकल पार्क में प्रवेश किया ही था कि बारिश शुरू हो गई और कुछ देर हमें वहीं एक टीन शेड के नीचे शरण लेनी पड़ी। कुछ देर बाद बारिश रुक गई और हमने घूमना शुरू किया।बायोलॉजिकल पार्क के अंदर घूमने के दो विकल्प हैं - आप पैदल घूम सकते हैं, अन्यथा इलेक्ट्रिक गाड़ी भी उपलब्ध है। हमने पैदल ही घूमने का विकल्प चुना। पैदल घूमने का अलग ही मजा है, वहाँ आप आराम से जितनी देर रुकना चाहें, रुक सकते हैं और अपनी पसंद के जीवों को निहार सकते हैं। ना केवल जंगली जीव-जंतु बल्कि प्राकृतिक सौंदर्य भी यहाँ प्रचुर मात्रा में भरा पड़ा है। मानसून में हरियाली की चादर ओढ़े पहाड़ियों पर उतरते-चढ़ते बादलों को देखकर मन प्रसन्न हो गया। बारिश के कारण कहीं-कहीं थोड़ा सा पानी एकत्र हो गया था, जिसे देखते ही दिनाया को मुँह-माँगी मुराद मिल गई और उसने पानी में छप-छप करते हुए कूदना शुरू कर दिया। उसकी नटखट हरकतों पर आसपास के अन्य पर्यटक भी मुस्कुरा उठे।
कुछ दूर चलने के बाद हम जानवरों के बाड़ों तक पहुँच गए। प्रारंभ में भेड़िया, सियार तथा जरख प्रजाति के बाड़े थे। यहाँ बाड़े पर्याप्त क्षेत्रफल में बनाए गए हैं। कमरों के अलावा जीवों के लिए विचरण हेतु पर्याप्त क्षेत्र उपलब्ध है, जिसमें प्राकृतिक पेड़-पौधों के अलावा कृत्रिम गुफाएँ, कैनोपी, मचान जैसी संरचनाएँ भी बनाई गई हैं, ताकि जीवों को पूर्ण प्राकृतिक वातावरण का अनुभव हो। कुछ भेड़िए अंदर आराम कर रहे थे जबकि एक बाहर लगातार दौड़ने में व्यस्त था। सियारों के लिए उस समय खाना आया ही था और वे उछल-कूद करते हुए खाने पर टूट पड़े। उन्हें इस तरह दौड़ते-भागते और मस्ती करते देख कर सभी लोग विशेषकर बच्चे बेहद खुश हो रहे थे। जरख शायद विश्राम करने का इच्छुक था तभी तो काफी इंतजार करने के बाद भी गुफा से बाहर ना निकल कर अंदर ही बैठा रहा।
आगे के यात्रा अनुभव साझा करने से पूर्व मैं बताना चाहूँगी कि यहाँ घूमने आने वाले स्त्री व पुरुषों के लिए अलग-अलग शौचालय तथा पीने के पानी के वाटर कूलर की सुविधा भी उपलब्ध है, जिससे पर्यटकों को असुविधा नहीं होती।
जरख के बाड़े से आगे चलकर बिल्ली परिवार के सदस्यों बाघ, तेंदुआ तथा शेर के बाड़े स्थित हैं। बाड़े में बाघ व बाघिन आराम से घूम रहे थे तथा लोग उन्हें देखकर रोमांचित हो रहे थे। सभी लोग बाघों के साथ सेल्फी तथा फोटोग्राफ लेने में व्यस्त थे। सुनहरे पीले रंग के धारीदार इस शानदार वन्य प्राणी को निहारने के बाद हम तेंदुए के बाड़े के पास पहुँचे। दो तेंदुए ऊँचे बने मचान पर विश्राम कर रहे थे जबकि एक तेंदुआ नीचे घूम रहा था। यहाँ भी लोग फोटो ले रहे थे, तभी एक तेंदुए ने दहाड़ना शुरू कर दिया। दिनाया तथा अन्य बच्चे खुश होकर तालियाँ बजाने लगे, तभी हमने देखा कि एक शरारती युवकों का समूह आया तथा तरह-तरह की आवाजें निकालते हुए तेंदुए को चिढ़ाने लगा, ताकि उसे गुस्से से दहाड़ते हुए सुन सके। हमारे साथ कुछ अन्य लोगों ने भी उन्हें ऐसा करने से रोका।इस तरह से जीवों को तंग किया जाना बहुत गलत है। हमें अपने मनोरंजन के साथ इन जीव-जंतुओं की सुविधा का भी ध्यान रखना चाहिए। तेंदुए के पश्चात शेर का बाड़ा था परंतु कुछ माह पूर्व बीमार हो जाने के कारण यहाँ के शेर व शेरनी की मृत्यु हो जाने से बाड़ा अभी खाली था। यहाँ लॉयन सफारी भी होती है, जहाँ अन्य शेरों को विचरण करते हुए देखा जा सकता है।
बायोलॉजिकल पार्क के अंदर आगंतुकों के विश्राम हेतु कैनोपी, बगीचा तथा बेंच भी बने हुए हैं। ऐसी ही एक बेंच पर बैठकर हमने भी कुछ देर विश्राम किया। कुछ अन्य लोग बगीचे व कैनोपी में बैठकर आराम कर रहे थे। पूरे बायोलॉजिकल पार्क में काफी स्थानों पर कचरा पात्र भी रखे गए हैं, जोकि इसे साफ सुथरा बनाए रखने के लिए आवश्यक हैं।
बिल्ली परिवार से आगे चलकर हिरण की विभिन्न प्रजातियों के बाड़े स्थित हैं। यहाँ हमने बारहसिंगा, पाढा, चीतल, चिंकारा, सांभर, कृष्ण मृग आदि प्रजातियों के हिरणों को अठखेलियाँ करते हुए देखा। आगे चलना प्रारंभ ही किया था कि अचानक काले बादल पुनः घिर आए और वर्षा प्रारंभ हो गई। सभी लोग इधर-उधर शरण ढूंढ़ने लगे। हमने भी साथ लाई छतरी को खोला और थोड़ा आगे चलकर एक टीन शेड के नीचे शरण ली। 10 मिनट बाद बारिश कुछ कम हो गई थी। दिनाया बारिश में भीगना चाह रही थी कि तभी फिसल कर गिर गई। हालांकि उसे चोट नहीं लगी परंतु गिरने से उसके कपड़े गंदे हो गए।हमने पास ही लगे नल से पानी लेकर उसके हाथ-पैर धुलवाए तथा मैंने साथ में लाए हुए दूसरे कपड़े उसे पहना दिए। तब तक बरसात भी पूरी तरह रुक चुकी थी।
छोटे बच्चों को साथ लेकर भ्रमण करने वाले साथियों को मैं यह सलाह अवश्य देना चाहूँगी कि हमेशा बच्चे के एक-दो जोड़ी कपड़े, साफ रुमाल या स्कार्फ तथा जरूरी दवाईयाँ साथ रखें, ताकि तुरंत जरूरत होने पर काम में लिया जा सके।
अगला बड़ा जंगली सूअर का था, जो कि कीचड़ में पसरकर आराम फरमा रहा था। उसे देख कर यह साफ पता चल रहा था कि अभी उसका उठने का कोई इरादा नहीं था। अगले बाड़ों में सेही, जंगली बिल्ली, पाम सीविट तथा लोमड़ी को रखा गया था। इन से आगे चलकर घड़ियाल तथा मगरमच्छों को रखा गया है। उनके लिए यहाँ तालाब बनाए गए हैं। घड़ियाल तैरने का आनंद ले रहे थे तो मगरमच्छ कुछ समय के लिए निकली धूप सेकने का आनंद ले रहा था।
अगला बाड़ा था - हमारे सबसे पसंदीदा जंगली जानवर गोलू-मोलू भालू का। भालू महाशय वहाँ बनी छतरी में गोल-गोल घूम रहे थे। कुछ देर बाद वह मिट्टी में लोट लगाने लगा और फिर अपने दूसरे साथी के पास जाकर आराम से बैठ गया। इसके आगे सफेद बाघ का बाड़ा है, परंतु बाघ की मृत्यु हो जाने के कारण यह नए बाघ के इंतजार में सूना पड़ा है। यहाँ से कुछ दूरी पर बायोलॉजिकल पार्क का मुख्य द्वार है।
बायोलॉजिकल पार्क के अंदर खाद्य सामग्री ले जाने पर पूर्णतः पाबंदी है तथा किसी भी व्यक्ति के पास खाद्य सामग्री पाए जाने पर जुर्माने का भी प्रावधान है। वैसे मुख्य द्वार से बाहर निकलने से कुछ दूरी पहले एक कैंटीन स्थित है, जहाँ आगंतुक खाने-पीने का लुत्फ उठा सकते हैं। हमने भी यहाँ चाय-बिस्किट का नाश्ता किया। कोरोना महामारी के कारण अभी यहाँ बहुत ज्यादा भीड़ नहीं थी, परंतु फिर भी काफी लोग यहाँ जीव-जंतुओं तथा प्रकृति का आनंद लेने पहुँच रहे हैं और धीरे-धीरे पर्यटकों की संख्या वापस बढ़ रही है।
मुख्य द्वार से बाहर निकलने से ठीक पहले बायीं ओर एक गली जाती है। इसमें लगभग 200 मीटर की दूरी पर बायोलॉजिकल पार्क के सबसे नए सदस्य हिप्पोपोटेमस का बाड़ा स्थित है। कुछ महीनों पूर्व ही यहाँ हिप्पोपोटेमस का जोड़ा लाया गया है और अभी जुलाई 2020 में ही एक छोटे हिप्पो ने जन्म लिया है। मादा हिप्पो चारा खा रही थी और नन्हा हिप्पो पानी में आराम फरमा रहा था। पेट भरने के बाद मादा हिप्पो भी अपने बच्चे के पास पानी में चली गई। इस समय नर हिप्पो हमें दिखाई नहीं दिया। हमने पूरे पार्क का दौरा कर लिया था और शाम भी हो चुकी थी, इसलिए हमने कैब बुक की तथा वापस घर की ओर लौट पड़े।
शहर की भीड़भाड़ से दूर नाहरगढ़ की पहाड़ियों में प्राकृतिक वातावरण में स्थित यह बायोलॉजिकल पार्क जीव-जंतु प्रेमियों के लिए जयपुर में सबसे अच्छा स्थान है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें